जमुई:दो लाख रुपये के विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जमुई के रास्ते से शेखपूरा ले जाया जा रहा है.
जमुई: 2 लाख रुपये के विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच कर रही थी. तभी शराब से लदे इंडिगो कार चालक भागने की कोशिश करने लगा. जिसे उत्पाद पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया.
कार चालक को खदेड़कर पकड़ लिया
सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम बनाया. जिसमें इस्पेक्टर शिवनंदन सिंह, एसआई मधुसूदन यादव सहित उत्पाद पुलिस की टीम शामिल हुई. इस टीम को खैरा सोनो मुख्य मार्ग के नरीयाना पुल के पास जांच के लिए लगाया गया. जब उत्पाद पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच कर रही थी. तभी शराब से लदे इंडिगो कार चालक भागने की कोशिश करने लगा. जिसे उत्पाद पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया.
17 कार्टन विदेशी शराब बरामद
उत्पाद पुलिस की टीम ने जब कार की जांच की, तो उसके अंदर से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रुपये बताया गया. वहीं, गिरफ्तार युवक शेखपुरा जिला निवासी विनोद कुमार का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है.