बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, दादपुर रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम को ये घर से निकले थे और इनको कुछ लोगों ने फोन कर के बुलाया था. ये उन लोगों के साथ ही जुआ खेलते थे. वो सब भी सुबह से लापता हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दादपुर रेलवे ट्रेक के पास मिला शव

By

Published : Nov 13, 2019, 5:10 PM IST

जमुईः जिले के झाझा नगर पंचायत के बस स्टैंड के ठेकेदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से भी मृतक पर हमला किया था. मृतक का शव झाझा इलाके के दादपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया. वहीं घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है.

बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या
बस स्टैंड के ठेकेदार की हत्या की घटना की जानकारी के बाद झाझा डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हत्या की इस घटना के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवार वाले मातम में है. परिजनों और झाझा विधायक ने पुलिस से अपराधी की गिरफ्तार की मांग की है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

बस स्टैंड ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
जानकारी के मुताबिक गुरू यादव जो अक्सर झाझा शहर में ही रहा करता था मंगलवार की शाम से अपने घर नहीं लौटा था. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद था. बुधवार की सुबह उसका शव दादपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा हुआ मिला. मृतक की बाइक भी घटनास्थल से बरामद हुई. रेलवे ट्रैक पर खून के धब्बे भी मिले हैं जिससे यह आशंका लगाई जा रही है कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.

मृतक का दामाद

वहीं मृतक के दामाद ने बताया कि वह घर से शाम को 7 बजे निकले थे. उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था. फिर सुबह आए तो देखे कि उनका शव यहां पड़ा हुआ था.

रेल अधिकारी

जांच में जुटी पुलिस
वहीं झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम को ये घर से निकले थे और इनको कुछ लोगों ने फोन कर के बुलाया था. ये उन लोगों के साथ ही जुआ खेलते थे. वो सब भी सुबह से लापता हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details