जमुईः बिहार के जमुई में मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट(bully people beat up women and children in Jamui) की. मंगलवार की दोपहर मारपीट में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव की है. घायलों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव निवासी दिलवार तूरी की पत्नी भारती देवी, जवाहर तूरी, रेखा देवी, रानी कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती
महिलाओं और बच्चों की बेरहमी से पिटाईः मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसमें घर के पुरुषों के साथ महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई की गई. पीड़ित भारती देवी ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर उसके दबंग पड़ोसी सुनील तूरी, गौतम तूरी सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर लोगों को जमकर पीटा. पिटाई से घायल होने के बाद सदर अस्पताल में हमलोग इलाज कराने आए हैं.