जमई:लॉकडाउन के बीच प्रदेश में दबंगों का आंतक जारी है. ताजा मामला जमुई के सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव का है. जहां दबंगों की ओर से मृतक के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
एसपी कार्यालय पहुंचा परिवार पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों की ओर से उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन पर केस करने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
पूरा मामला
दरअसल, बीते 22 मई को सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में हुए एक मामूली विवाद में युवक की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि मवेशियों ने दासों मंडल की पूंजी को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद नाराज रामा मंडल , मो. शाहरुख और अन्य लोगों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस मारपीट में शाहरुख के सिर में कुदाल से गंभीर चोट आई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी पीएमसीएच में मौत हो गई थी. हालांकि, सदर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोहन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
फरार बदमाश बना रहे दबाव
वहीं, मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी लगातार मृतक के परिवार वालों को केस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद बुधवार को पीड़ित पक्ष के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु से न्याय की गुहार लगाते हुए मृतक की मां ने बताया कि पहले तो दबंगों ने मामूली बात को लेकर उसके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. अब पूरे परिवार को जान से मारने पर तुले हुए हैं.