बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डैम से गायब शवों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया बरामद, हॉरर किलिंग की आशंका - जमुई में हॉरर किलिंग

जमुई झाझा थाना से लगभग तीस किलोमीटर दूर नकटी डैम से सटे सरैया गांव मे लहरी के खेत मे अलग अलग जगहो से लड़का-लड़की का शव बरामद किया गया है. ये शव अलग अलग जगहों से मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Honor Killing in jamui
Honor Killing in jamui

By

Published : Mar 14, 2021, 5:57 PM IST

जमुई: झाझा थाना से लगभग तीस किलोमीटर दूर नकटी डैम से सटे सरैया गांव मे लहरी के खेत मे अलग अलग जगहों से दो शव बरामदकिए गए हैं. ग्रामीण इसे हॉरर किलिंगका मामला बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-डैम में मिला प्रेमी जोड़ी का शव, पुलिस के पहुंचने से पहले हो गया गायब !

शव को किया गया था गायब
जानकारी अनुसार डैम के एक छोर मे स्थित ठकुरूवातरी गांव के कुछ लोगों के द्वारा डैम मे एक लड़का लड़की का शव तैरते हुए दिखाई दिया था. जिसके बाद दूसरे छोर मे बसे गांव सरैया के भी कुछ लोगों तक यह खबर फैल गई. जिसके बाद धीरे धीरे लोग डैम के पास पहुंचे. और लगभग 50-60 व्यक्ति ने डैम से शव को निकालकर अपने साथ ले गए. और फिर दोनों शव को अलग अलग जगहो पर फेंक दिया गया.

पुलिस पहुंची कर रही जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, एसआई वीरभद्र सिंह समेत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लिया.

फोड़ दी गई आंखें
मृतक लड़के की दोनों आंख को हत्यारों ने फोड़ दिया है. वहीं लगभग सौ मीटर दूर से लड़की का शव मिला. लड़की के आंखों पर भी खून लगा हुआ था.

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे और एक दूसके से शादी करना चाहते थे. दोनों नाबालिग थे. लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. शुक्रवार को लड़की गांव के ही स्कूल मे पढ़ने गयी जब चार बजे घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इधर ग्रामीणों ने दबे जुबान मे बताया कि लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और शुक्रवार को दोनों भागकर देवघर चले गये थे जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा दोनों को शनिवार की शाम को झाझा लाया गया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details