जमुई:बिहार के जमुई में जमीन विवाद (Land Dispute In Jamui) में भाई ने भाई को लोहे के रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया. घटना जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव की है. मारपीट के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: जमीन विवाद में पूर्व सरपंच समेत पूरे परिवार की पिटाई, 5 घायल
जमीन विवाद में भाई की पिटाई: घायल की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव निवासी प्रदीप रजक के पुत्र दिनेश रजक के रूप में हुई है. घायल दिनेश रजक ने बताया कि उसके घर के आगे तीन फिट का रास्ता बना हुई है, जो हम सभी का मेन रास्ता है. हम घर बना रहे थे और हम मिट्टी गिराकर रास्ते को बराबर कर रहे थे. इतने में भाई कपुरी रजक, मेरे पिता प्रदीप रजक, मां सरस्वती देवी भाई सरिता देवी पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की, जिससे वो घायल हो गया.