जमुई:बिहार के जमुई में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत(Siblings Died in Road Accident in Jamui) हो गई है. घटना जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर घटी है. दोनों बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन रौंद दिया और मौके फरार हो गया. मृतक की पहचान जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गोड्डी गांव निवासी दिलीप राम के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार और 40 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में की गई है. तेयोहार के दिन ऐसे हादसे से पूरा परिवार सदमें में है सभी का रो-रो कर बुरा है.
पढ़ें-शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO
बड़ी बहन से मिलने जा रहे थे दोनों: बताया जा रहा है कि संजू देवी के तीन बच्चे हैं दो लड़का और एक लड़की है. दोनों भाई-बहन मंगलवार को अपनी बड़ी बहन के घर जिले के मंझवे गांव गए ते. वहां से बुधवार की सुबह होली पर्व पर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाई-बहन घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
दोनों की अस्पताल में हुई मौत: स्थानीय लोगों ने टाउन थाने की पुलिस को घटना सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां संजू को जांच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान सुमित की भी मौत हो गई. एक साथ दोनों भाई बहन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद टाउन थाने के अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी घायल अवस्था में दो लोग सड़क पर पड़े हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई.
"स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी घायल अवस्था में दो लोग सड़क पर पड़े हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई."- उमेश प्रसाद, एसआई जमुई थाना