बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: आहर में डूबने से दो मासूम की मौत, मां के साथ नहाने के लिए गया था भाई-बहन - जमुई में आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

बिहार के जमुई में आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों मृतक भाई बहन हैं. दोनों अपनी मां के साथ गांव के बगल में आहर में नहाने के लिए गये थे. इसी दौरान डूबने से दोनों मासूम की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 7:10 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में डूबने से दो मासूम की मौत (Death due to drowning in Jamui) का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के क्षाक्षा थाना क्षेत्र के छापा गांव की बतायी जा रही है. दोनों मासूम अपनी मां के साथ गांव के बगल में आहर में नहाने गया था, इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों बच्चा गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया.

यह भी पढ़ेंःKatihar News: ट्रैक पार करने की जुगत में था युवक कि अचानक आ गयी ट्रेन, मौके पर हुई मौत

आहर में नहाने गए थे दोनोंः मृतक की पहचान पहचान छापा गांव निवासी शंभू यादव की पुत्री सोनाली कुमारी(8) और पुत्र अंकुश कुमार(6) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर बाद आहर में नहाने गए थे, इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. बुधवार को शंभू यादव की पत्नी और उसके दोनों बच्चे खैरन आहर में नहाने गए थे. जब उसकी पत्नी कपड़ा साफ कर उसे धूप में सुखाने के लिए गई. तभी नहाने के दौरान 6 वर्षीय अंकुश 8 वर्षीय सोनाली भी डूबने लगे.

छानबीन में जुटी पुलिसःदोनों बच्चों को डूबते देख महिला उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उसे नहीं बचा सकी. देखते ही देखते दोनों मासूम डूब गए. महिला के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद मासूम को आहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद झाझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

"आहर में नहाने के लिए गए थे. कपड़ा साफ करने के बाद उसे सुखाने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों बेटा-बेटी डूबने लगा. जब तक बचाने पहुंची तब तक डूब चुका था. लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन बच नहीं सका."-मृतक की मां

"दोनों बच्चा मां के साथ बगल के आहर में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान दोनों डूब गया. काफी कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. सरकार से मांग करते हैं कि गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने का काम करें."-संजय यादव, पूर्व वार्ड सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details