जमुईः बिहार के जमुई में डूबने से दो मासूम की मौत (Death due to drowning in Jamui) का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के क्षाक्षा थाना क्षेत्र के छापा गांव की बतायी जा रही है. दोनों मासूम अपनी मां के साथ गांव के बगल में आहर में नहाने गया था, इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों बच्चा गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया.
यह भी पढ़ेंःKatihar News: ट्रैक पार करने की जुगत में था युवक कि अचानक आ गयी ट्रेन, मौके पर हुई मौत
आहर में नहाने गए थे दोनोंः मृतक की पहचान पहचान छापा गांव निवासी शंभू यादव की पुत्री सोनाली कुमारी(8) और पुत्र अंकुश कुमार(6) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर बाद आहर में नहाने गए थे, इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. बुधवार को शंभू यादव की पत्नी और उसके दोनों बच्चे खैरन आहर में नहाने गए थे. जब उसकी पत्नी कपड़ा साफ कर उसे धूप में सुखाने के लिए गई. तभी नहाने के दौरान 6 वर्षीय अंकुश 8 वर्षीय सोनाली भी डूबने लगे.