बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: जमुई के तीन बेटे-बेटियों को कामयाबी, दो एसडीओ बनेंगे तो एक के पास नगर की जिम्मेवारी - सिकंदरा की नीतू कुमारी एसडीओ

जमुई जिले के बेटे और बेटियों ने सफलता हासिल कर जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है. जमुई के बरहट का बेटा एसडीएम बना तो वहीं सिकंदरा की बेटी भी एसडीएम बनेगी. इनके अलावा अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल करने वाली झाझा सुमन, नगर को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी संभालेंगी. पढ़ें, विस्तार से जिले में लड़के-लड़कियों ने कैसे पायी यह सफलता.

जमुई के तीन बेटे-बेटियों को कामयाबी
जमुई के तीन बेटे-बेटियों को कामयाबी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 5:48 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड के भंदरा तपोवन निवासी ललन कुमार भारती ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव और प्रखंड का ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. ललन की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार अब वो एसडीएम बनकर राज्य की सेवा करेंगे.

ऑडिटर का ले रहा है प्रशिक्षणः ललन के पिता पंचायत के वार्ड सदस्य हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. उनके पिता ने बताया कि ललन बचपन से ही मेधावी छात्र था. प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव से करने के बाद सैनिक स्कूल नालंदा से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा पास की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. एसडीएम के पद पर चयनित होने के बाद ललन ने बताया कि इससे पहले उनका चयन आडिटर के पद पर हो चुका है. वर्तमान में वो गया में प्रशिक्षण ले रहा है. उसने बताया कि बीपीएससी में दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है.


एसडीएम बनेगी सिकंदरा की बेटी: सिकंदरा निवासी सर्राफा व्यवसाई राजेश वर्मा की पुत्री नीतु कुमारी ने भी बीपीएससी में सफलता हासिल की है. उसका चयन भी एसडीएम के पद के लिए हुआ है. नीतू की सफलता इस मायने में भी खास है कि उसने इंटर तक की पढ़ाई घर पर रह कर सरकारी स्कूल से की है. साधारण परिवार से आने वाली नीतू के पिता राजेश प्रसाद वर्मा सिकंदरा में सर्राफा व्यवसायी हैं.

इंटर तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से कीः सिकंदरा मध्य विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाली नीतू ने मैट्रिक की परीक्षा 2012 में सिकंदरा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से 82.8 फीसदी अंकों के साथ पास की. 2014 में श्री कृष्ण महाविद्यालय लोहंडा से इंटर विज्ञान की परीक्षा में 71% अंक हासिल की. 2018 में नीतू कुमारी ने राजीव गांधी प्रद्योगिकी विश्विद्यालय भोपाल से बी. टेक की पढ़ाई पूरी की.

लॉक डाउन के बाद घर लौटना पड़ाः बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नीतू कुमारी सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयी. 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में घर वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद से वह घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी कर रही थी. नीतू कुमारी को दूसरे प्रयास में यह कामयाबी मिली. शनिवार को जारी बीपीएससी 67वीं में सफलता हासिल कर सिकंदरा को गौरवान्वित कर दिया. एसडीएम के पद पर चयनित होने पर पूरा परिवार गौरवान्वित है. नीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां रेखा देवी, पिता राजेश प्रसाद वर्मा के साथ ही अपने पूरे परिवार को दी है.


झाझा की सुमन संभालेगी नगर की जिम्मेवारीः जिले के झाझा प्रखंड की सुमन सौरव ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. सुमन ने यह कामयाबी अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है. सुमन का लक्ष्य यूपीएससी क्रेक करना है. झाझा विस के पूर्व प्रत्याशी पिता विनोद प्र.यादव एवं गृहिणी माता संगीता देवी की लाडली सुमन का सेलेक्शन म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (एमईओ) कोटि में हुआ है. यानि,उसके हाथों में नगर प्रशासन की कमान रहेगी. सुमन ने झाझा के संत जोसफ स्कूल से 10 वीं एवं दिल्ली एनसीआर के साहिबाबाद स्थित डीएलएस स्कूल से 12 वीं पास की थी. दिल्ली के हंसराज कॉलेज से केमिस्ट्री ऑनर्स किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details