जमुई:जिले के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर कैथा गांव के समीप अज्ञात बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस बाइक पर तीन दोस्त सवार थे. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रहा है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग कैथा मोड़ के समीप हुआ हादसा
बताया जाता है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दरखा गांव निवासी विक्की कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए शेखपुरा जा रहा था. इस क्रम में शुक्रवार की देर रात युवक जब सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग कैथा मोड़ के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दरखा निवासी सतीश कुमार पंडित और जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :नालंदा: चार दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक, लाखों का नुकसान
घायल युवक पीएमसीएच रेफर
इस दुर्घटना में विक्की बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.