बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हथियापुल के पास मिला नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव - Body of newborn child found in Jamui

हथियापुल के पास एक नवजात शिशु का शव मिला. उसे आवारा कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे. हालांकि बाद में लोगों ने नवजात के क्षत-विक्षत शव को रीति रिवाज के साथ शमशान में दफना दिया.

Body of newborn child found under hathiya bridge in Jamui
Body of newborn child found under hathiya bridge in Jamui

By

Published : Apr 4, 2021, 7:01 PM IST

जमुई(झाझा):झाझा-सोनो एनएच-333 स्थित हथिया पुल के नीचे से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया. उस शव को आवारा कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे. कुत्तों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया था.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि चरघरा के कुछ लोग नदी के किनारे घूमने के लिए गए हुए थे. तभी लोगों ने देखा कि आवारा कुत्ते कुछ खा रहे हैं और आपस में लड़ रहे हैं. लोगों ने पास जाकर देखा तो नवजात का शव दिखा. इसके बाद लोगों ने कुत्तों को मारकर भगाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

शमशान घाट में दफनाया शव
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लेकिन मौके पर पहुंचे नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उस नवजात के शव को रीति रिवाज के साथ पास के ही शमशान घाट में दफना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details