बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जमुई के प्रखंड मुख्यालय भवन में शुक्रवार को बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बामेती के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख हेमा देवी ने की.

meeting in jamui
meeting in jamui

By

Published : Jan 22, 2021, 7:43 PM IST

जमुई: बैठक का शुभारंभ प्रमुख हेमा देवी, जिला पार्षद गोविंद चौधरी और प्रखंड कृषि समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार रवि ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में नवीनतम तकनीकों के सही उपयोग करने के दृष्टिकोण से प्रखंड स्तर पर चिन्हित समस्याओं के निदान के लिए उसके अनुकूल प्रशिक्षण सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.

किसान सलाहकार समिति की बैठक
बैठक में साल भर की कार्य योजना तैयार की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि बकरी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन,गाय पालन, बागवानी, दलहन और तिलहन की खेती के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे.

यह भी पढ़ें-कर्पूरी ठाकुर के बहाने अति पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश, राजनीतिक दल कर रहे तैयारी

योजनाओं की जानकारी
प्रखंड कृषि समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार रवि ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की उपयोगी योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यों के बीच साझा की. इस अवसर पर प्रगतिशील किसान शेखर सिंह, कुलदीप वर्मा, ऋतुराज आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details