जमुई: बैठक का शुभारंभ प्रमुख हेमा देवी, जिला पार्षद गोविंद चौधरी और प्रखंड कृषि समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार रवि ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में नवीनतम तकनीकों के सही उपयोग करने के दृष्टिकोण से प्रखंड स्तर पर चिन्हित समस्याओं के निदान के लिए उसके अनुकूल प्रशिक्षण सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
किसान सलाहकार समिति की बैठक
बैठक में साल भर की कार्य योजना तैयार की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि बकरी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन,गाय पालन, बागवानी, दलहन और तिलहन की खेती के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे.