जमुईः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन में रात दिन काम करने वाले सफाई कर्मियों को भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ने फूल माला और अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया. लॉक डाउन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के प्रयास सफाई कर्मचारियों के सहयोग से सफल हो रहे हैं. भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कार्तिक वर्मा ने अजय मलिक योगेंद्र , कुंती देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों सफाई कर्मियों को माला तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
जमुईः भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित - Former BJP District Minister Karthik Verma
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कार्तिक वर्मा ने बताया कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस अपना पैर काफी तेजी से पसार रहा है. इस महामारी से लड़ने में कोरोना वायरस योद्धा के रूप में सेवा कर रहे सफाई कर्मचारी बंधुओं का अहम भूमिका है. सफाई कर्मी देश को स्वच्छ रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे
सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित
वहीं, इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कार्तिक वर्मा ने बताया कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस अपना पैर काफी तेजी से पसार रहा है. इस महामारी से लड़ने में कोरोना वायरस योद्धा के रूप में सेवा कर रहे सफाई कर्मचारी बंधुओं का अहम भूमिका है. सफाई कर्मी देश को स्वच्छ रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
सफाई कर्मी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें कि इस विश्वव्यापी महामारी में भी काफी कम वेतन पर सफाई कर्मी अपना काम काफी लग्न से कर रहे हैं. लेकिन इन सफाई कर्मियों को विभाग की ओर से महीने के 7 तारीख को भुगतान कर दिया जाना है. लेकिन विभाग की लापरवाही देखिए 10 तारीख बीतने के बावजूद इन लोगों को इनका वेतन नहीं दिया है. उसके बावजूद ये सभी सफाई कर्मी कार्य मे लगे है. वहीं, नगर परिषद की ओर से इन लोगों को ना तो मास्क और ना ही सैनिटाइजर दिया गया है. फिर भी सभी योद्धा अपने कामों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.