जमुई:बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री नीरज कुमार बबलू शनिवार को पूजा करने के लिए झारखंड के देवघर बाबा धाम जा रहे थे. इसी दौरान शनिवार की देर शाम जब उनका काफिला जमुई पहुंचा तो जमुई भाजपा कार्यकर्ता और वन विभाग के कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
जमुई: मंत्री नीरज कुमार बबलू का BJP कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Grand welcome
जमुई में शनिवार की देर शाम पटना से देवघर जाने के दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री नीरज कुमार बबलू का भाजपा कार्यकर्ताओं और वन विभाग की टीम ने भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-जमुई: राशनकार्ड बनवाने की जद्दोजहद, परेशान हो रहीं महिलाएं
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
वहीं, इस दौरान शहर के परिसदन भवन में मंत्री ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाबा धाम देवघर पूजा करने जा रहे हैं और इसी बीच वह परिषद भवन में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और वन विभाग की टीम के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि रविवार को झाझा प्रखंड के नागी नकटी डैम में एक कार्यक्रम का आयोजित किया. देवघर से लौटने के बाद वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री शामिल होंगे. वहीं, इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा वन विभाग के डीएफओ सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.