जमुई(झाझा): भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सोहजाना, गोबरो गांव में दर्जनों लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री, साबुन, सेनेटाइजर का वितरण किया गया. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह, शंकर साव, परमेश्वर यादव ने लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, आलू, नमक एवं अन्य सामग्री से बने पैकेट को लोगों के बीच वितरण किया.
जमुई: BJP कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री, लोगों में खुशी - jamui news
भाजपा कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री, साबुन, सेनेटाइजर इत्यादी का वितरण किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
इस दौरान लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खास ध्यान रखा गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोगों को खाद्य सामग्री के साथ साबुन, सेनेटाइजर देते हुए कहा कि कोरोना बीमारी तेजी से क्षेत्र में फैल रहा है. इससे बचने के लिए हमलोगों को सावधान रहना होगा.
लोगों से की जा रही अपील
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. अगर बाहर से घर जाते है या फिर खाना खाते वक्त हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोएं. लोगों के संपर्क के समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें.