जमुई: जिले के बरहट प्रखंड के पतोंना मुसहरी दलित बस्ती और ग्रामीणों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया. यह कार्य भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में किया गया. साथ ही साथ उन्होंने जरूरतमंदों के बीच सैनिटाइजर, मास्क, डिटॉल, साबुन और कई जरूरत की सामग्री का वितरण किया.
BJP कार्यकर्ताओं ने दलित बस्ती में राशन और सैनिटाइजर का किया वितरण - जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह
जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने नहीं दिया जाएगा. सभी को गेहूं, चावल, दाल, सहित अन्य राशन की समाग्री सरकार की ओर से मुहैया करा दी जाएगी. साथ ही कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है और जिनके पास नहीं है उनको भी राशन दिया जाएगा.
ज्यादा से ज्यादा रहें अपने घरों में
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एकमात्र उपाय है कि हम सब ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें. बाहर न निकले लोगों से दूरी बनाएं. साथ ही बताया कि घरों की हमेशा साफ-सफाई कर अपने हाथों को खाना खाने से पहले और बाद में अच्छी तरह से धोएं. उन्होने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से ग्रसित है. आज हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है. इसका मात्र एक ही उपाय है कि हम सब इस संकट की घड़ी में अपने घरों में रहें.
सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी राशन सामाग्री
कन्हैया सिंह ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. सभी को गेहूं, चावल, दाल, आलू सहित अन्य राशन की समाग्री सरकार की ओर से मुहैया करा दी जाएगी. साथ ही कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है और जिनके पास नहीं है उनको भी राशन दिया जाएगा. इस दौरान सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने घर में रहें, स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.