बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: '23 जून की मीटिंग से हिल जाएगी दिल्ली की कुर्सी', BJP पर उदय नारायण चौधरी का हमला

राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने भाजपा नेतृत्व के 9 साल को तबाही और बर्बादी का साल बताया है. उन्होने कहा कि इन 9 साल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हिन्दू-मुस्लिम के बीच में नफरत पैदा करना यही सब तो हुआ. अब इन सभी को समाप्त करने का समय आ गया है.

राजद नेता उदयनारायण चौधरी
राजद नेता उदयनारायण चौधरी

By

Published : Jun 17, 2023, 1:59 PM IST

उदयनारायण चौधरी, राजद नेता

जमुई :बिहार के जमुई पहुंचे राजद के कद्दावर नेता उदय नारायण चौधरी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जमुई के रास्ते पटना जाने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 23 जून के बाद बात कीजिएगा महागठबंधन क्या है. 23 के मीटिंग से जब दिल्ली की कुर्सी हिल रही है, जब मोदी जी गड़बड़ा रहे हैं तो दूसरे की बात क्या कहें. उन्होंने कहा कि 9 सालों बीजेपी ने सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, और हिन्दू-मुस्लिम के बीच में नफरत पैदा की है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'कभी भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव!'.. मुख्यमंत्री नीतीश के दिमाग में क्या चल रहा है?

"किनकी क्या तैयारी है मुझे नहीं मालूम समय आऐगा अपने आप सब पता चल जाऐगा. आंधी जब चलती है तो कुछ सूखा पत्ता टूटकर गिर जाता है. आंधी कमजोर नहीं होती. आती है और आगे बढ़ती जाती है. महागठबंधन पूरी मजबूती से बिहार सहित पूरे देश में आगे बढ़ेगा. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में देश से साम्प्रदायिक ताकतों को खत्म करने में अग्रणी भूमिका निभाऐगा"- उदयनारायण चौधरी, राजद नेता

2024 के चुनाव को लेकर अपने-अपने दावेःउदयनारायण चौधरी ने मांझी को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि मांझी जी को जहां जाना है जाएं, ये उनकी आजादी है. भाजपा में ही चले जाएं लेकिन महागठबंधन 2024 जीतेगा. आपको बता दें कि 2024 के चुनाव को लेकर देश और बिहार के अंदर जबरदस्त राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. महागठबंधन और एनडीए दोनों ने अपने-अपने तौर पर जीत का दावा करते हुए एक दूसरे के खिलाफ गोलबंदी भी करनी शुरू कर दी है. एक तरफ पूरा विपक्ष एकजुटता के सहारे मोदी को मात देने की कोशिश में लगा है, तो वहीं बीजेपी अपनी हर चाल पर विपक्ष को कमजोर करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details