बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथ में तिरंगा.. बुलेट पर सवार.. श्रेयसी ने भरी हुंकार- नीतीश कुमार ने जनता और BJP से किया धोखा

जमुई से BJP MLA श्रेयसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के साथ धोखा किया है, बिल्कुल ही ये उनका गलत कदम है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का भी विश्वास तोड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशनाा
श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशनाा

By

Published : Aug 10, 2022, 8:01 PM IST

जमुई:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के सीएम और तेजस्वी यादव बिहार के दूसरी बार डिप्टी सीएम बन गए हैं. इस सबके बीच आज यानी 10 अगस्त को बीजेपी ने विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. वहीं अब बीजेपी नेता सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमलावर है. जमुई से बीजेपीविधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार का बिल्कुल ही ये गलत कदम है. जनता के पास चुनाव के समय जब वोट मांगने गए थे, उस समय क्या बोला था?. उस वक्त तो कहा था ये एनडीए का गठबंधन है, हमेशा एकजुट रहेगा एक साथ रहेगा. अब पलट गए.

ये भी पढ़ें-नीतीश का BJP पर निशाना- '2024 में हम रहें या न रहें, 2014 वाले नहीं रहेंगे'

'नीतीश जी ने सिर्फ जनता का ही नहीं भारतीय जनता पार्टी का भी विश्वास तोड़ा है, लेकिन याद रखिए भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने सिद्धांतों, उसूलों, विचारों को लेकर राजनीति कर रही है.'- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक

श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना :दरअसल जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा लेकर जिले के झाझा रेलवे स्टेशन से जिला मुख्यालय स्थित गांधी पुस्तकालय सभागार के मैदान में पहुंची थीं. साथ में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे. इस मौके पर उनसे सवाल पूछा गया कि बिहार में बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर सरकार बना लिए तो उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देती हईं, उन्होंने ये सब बात कहीं. वहीं जब से उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार आरोप लगा रहे हैं कि हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तो उसके जबाब में उन्होंने कहा कि नो कमेंट्स

नीतीश कुमार पर हमलावर बीजेपी :गौरतलब है कि नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Nitish Kumar oath as Bihar CM) ले लिए हैं. मंगलवार को वह बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें धोखेबाज बताया और विश्वासघात दिवस दिवस (bjp vishwasghat diwas) मनाया. पटना में बीजेपी कार्यालय के सामने उनके खिलाफ धरना दिया. धरना में बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी,शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के बड़े नेता भाग लिए. बीजेपी ने नीतीश कुमार के शपथग्रहण को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details