जमुईःबिहार के जमुई में हरित सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने भी शिरकत की. ये आयोजन वर्णवाल महिला कमिटि (Varnwal Mahila Committee) की ओर से द्वारिका विवाह भवन में किया गया था. इस मौके पर कमिटि की अध्यक्ष उर्मिला वर्णवाल और सचिव बेबी बरनवाल भी मौजूद रहीं. विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा वर्णवाल और हजारों की संख्या में वर्णवाल महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डांस और गायन का कार्यक्रम पेश किया.
ये भी पढ़ें: 70 साल की कृष्णा बम ने किया देवघर में भोलेनाथ का जलाभिषेक, कहा- सावन का हर दिन पावन
गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआतः कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जमुई विधायिका गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह का महिलाओं ने टीका लगा कर स्वागत किया. उसके बाद श्रेयसी सिंह, कमिटि की अध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सावन महोत्सव का उद्घाटन किया. उसके बाद महाराजा अहिबरन जी को माल्यार्पण किया गया और गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सावन महोत्सव में पहुंची हजारों की संख्या में वर्णवाल महिलाओं ने डांस और गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी.
विधायक ने दी महिलाओं को बधाईःवहीं, विधायक श्रेयसी सिंहने उपस्थित महिलाओं को सावन महोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सावन के महीने पर जाने कितनी कविताएं, कहानियां और गीत लिखे गए हैं. प्रकृति, प्रेम और आस्था से जुड़े इस महीने को जहां भारतीय संस्कृति, परंपरा और हिदू धर्म से जोड़ा गया है. आज की भागती-दौड़तीजिंदगी ने सावन का उल्लास खत्म कर दिया है. गांवों, शहरों में सावन को महोत्सव के रूप में मनाया जाता था लेकिन अब यह महोत्सव सिमट गया है.
जमुई में हरित सावन महोत्सव में शामिल महिलाएं बच्चों ने भी की खूब मस्तीःसमारोह में पहुंची महिलाएं और युवतियां हरे परिधानों में सजी हुईं थीं. इस दौरान देर शाम तक गीत-संगीत का दौर चलता रहा. मौके पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी. महोत्सव में युवा और बच्चों ने जमकर मौज मस्ती भी की.