जमुई: जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC elections) में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी जदयू नेता संजय प्रसाद खुद की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. चुनाव में भितरघात की आशंका को श्रेयसी सिंहने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का संगठन है. भीतर से जुड़ा हुआ है. चाहे वह जदयू के लोग हो या भाजपा के, सभी ने मिलजुलकर इस चुनाव की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR
जिस पद रहेंगे नीतीश, बिहार के विकास के बारे में सोचेंगे: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कभी राष्ट्रपति बनने तो कभी राज्यसभा जाने की चर्चा पर बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह ने हंसते हुए कहा कि वे जिस पद पर भी रहेंगे, उसको सुशोभित करेंगे. बिहार के विकास के लिए सोचते रहेंगे. बिहारियों के लिए और क्या कर सकते हैं, नए तरीके से उसकी चिंता उनको लगी रहेगी. सीनियर लीडर इस बारे में निर्णय लेंगे. जो निर्णय लिया जाऐगा, वह बिहार के हित में ही होगा.