जमुई:बीजेपीविधायक श्रेयसी सिंह(MLA Shreyasi Singh) ने विश्व योग दिवस (Internation Day Of Yoga 2022 In dubai ) के अवसर पर दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Dubai World Trade Center) में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया. इस कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम भारतीय राजदूत संजय सुधीर, डीएससी के महिला प्रभाग की प्रमुख फौजिया फरीदौन और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं भारतीय मूल के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.
पढ़ें- 21 जून को विश्व योग दिवस, बिहार में आयोजन पर सियासत जारी
दुबई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022: मंच से संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है. यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है. यह व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि अपने आप को दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने के लिए है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को चिह्नित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र के लगभग हर दूसरे सदस्य द्वारा समर्थित किया गया था और बिना मतदान के पारित कर दिया गया. यही है विश्व में योग का महत्व.