जमुईःभाजपा लोगकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापस आयेगी. 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने 300 ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगले चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर बीजेपी 350 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी. ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (BJP Leader Nityanand Rai Statement On Lok Sabha Election 2024) ने जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान कही. वे केंद्र सरकार की आकांक्षी जिले में शामिल में जमुई की समीक्षा के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें-सोनिया गांधी को लालू यादव की सलाह, विपक्ष को करें एकजुट, 2024 में मोदी सरकार को 'नाथ' देना है
जमुई का दो दिवसीय दौराःभारत सरकार के गृह राज्य मंत्री आज सड़क मार्ग से जमुई पहुंचे. दो दिवसीय प्रवास पर जमुई पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वे निर्मला होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है. कोई इनके जज्बे को जगा कर तो देखे. अगर इनका जज्बा जाग गया या जगा दिया तो पैदल ही सीमा पार कर जाऐंगे.
बिहार में यूपी मॉडल पर नहीं बोले नित्यानंद रायः गृह राज्य मंत्री ने मीडिय की ओर से यूपी मॉडल और सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्णयों पर पूछे गये सवाल पर उन्होंन तारीफ करते हुए कहा कि वे जो निर्णय ले रहे हैं. वह काफी सोच समझकर ले रहे हैं, वह सही ही होगा. वहीं बिहार में यूपी का बुलडोजर मॉडल सहित अन्य निर्णयों को लागू करने की राय पर बोलने से बचकर निकल गये.