जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भाजपा नेता भगवान पांडेय समेत 3 लोगों को गिरफ्तार (Arrested for Drinking Alcohol in Jamui) किया है. भगवान पांडेय भाजपा जमुई जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के जिला संयोजक है. भाजपा नेता समेत अन्य दोनों लोगों को गोला गांव के समीप से चकाई पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि भगवान पांडेय भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित कई बड़े नेताओं का करीबी है.
ये भी पढ़ें: जमुई: सड़क दुर्घटना में CRPF जवान घायल, एक व्यक्ति की मौत
भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस चकाई थाने लेकर आयी. वहां ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है. बताते चले कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों को लेकर हलचल है. राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है.
खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि छठ महापर्व के बाद शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी से हम पहले से कह रहे थे, गलत लोगों के चक्कर में न पड़ें. लगातार पुलिस और प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है. लोग गिरफ्तार होते हैं. अवैध शराब बरामद की जाती है.