बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विकास और जेल, विकास और विनाश' के बीच है बिहार विधानसभा का चुनाव : अफजर शम्सी - NDA

प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अफजर श्म्सी ने बताया कि बीजेपी, लोजपा, हम और जेडीयू चारों राजनीतिक पार्टियां मजबूती के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 200 प्लस सीटे लाकर सत्ता पर काबिज होकर बिहार का विकास करेगी.

BJP
BJP

By

Published : Sep 18, 2020, 10:30 PM IST

जमुई:जिले में शुक्रवार को शहर के परिसदन भवन के सभागार में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अफजर श्म्सी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वां जन्मदिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 200 प्लस सीट लाकर बिहार की सत्ता पर दोबारा काबिज होगी और बिहार का विकास काफी तेज गति से किया जाएगा.

‘बिहार का करेगी विकास’
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बीजेपी, लोजपा, हम और जेडीयू चारों राजनीतिक पार्टियां मजबूती के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 200 प्लस सीटे लाकर सत्ता पर काबिज होकर बिहार का विकास करेगी. वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर जवाब देते हुए बताया कि इस बार चुनाव ‘विकास और जेल, विकास और विनाश’ के नाम पर होगा.

प्रो. अफजर श्म्सी

‘7 लाख लोगों को दी गई नौकरियां’
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी के शासन में टोटल 98 हजार लोगों को नौकरियां मिली थी, जबकि एनडीए गठबंधन के शासन में अब तक 7 लाख लोगों को नौकरियां दी गई है. जिसमें 4 लाख अकेले ही नियोजित शिक्षक शामिल है.

वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की मदद से काफी तेजी से विकास हुआ है. चाहे वह कृषी का क्षेत्र हो या पुल पुलिया का. साथ ही उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन पशु डेयरी विभाग में 294 .53 करोड़ का शिलान्यास किया गया है.

‘बिहार की गद्दी पर काबिज होना चाहती है परिवार की पार्टी’
प्रदेश प्रवक्ता ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और वह पुनः 15 सालों वाले शासन लाना चाहती है. 15 सालों के शासन में इन्होंने जिस तरीके से बिहार वासियों को परेशान किया था यह बात किसी से छिपा हुआ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हाल के दिनों में समाजवादी दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद जी को प्रताड़ित किया गया. वह बिहार के लोगों ने देखा है.

‘एनडीए मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव’
प्रो. अफजर श्म्सी ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए काफी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और एनडीए में किसी प्रकार का सीट को लेकर कोई मतभेद नहीं है. मजबूती के साथ बिहार से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और जनता की मदद से 200 प्लस सीट लाकर बिहार का विकास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details