बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार श्रेयसी सिंह की जीत, RJD के विजय प्रकाश हारे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार लगभग तय है. इन सब के बीच जमुई से बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह की जीत हुई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 10, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 12:42 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है. जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उमीदवार श्रेयसी सिंह ने भारी जीत हासिल की है. उन्होंने पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता विजय प्रकाश को भारी मतों से हराया है.

शानदार जीत के बाद शूटर श्रेयसी सिंह ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि जमुई की जनता की जीत है. उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सबसे पहले वह बेरोजगार युवा को नौकरी और आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर कार्य करेंगी.

देखें रिपोर्ट.

जीत के बाद बोली श्रेयसी सिंह
शूटर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगी. ताकि जो लोग मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं उन्हें यहीं पर काम मिल सके. बता दें कि जमुई विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और श्रेयसी सिंह की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री विजय प्रकाश 25 हजार से अधिक मतों से पराजित हुए हैं.

कार्यकर्ताओं से बात करती श्रेयसी सिंह

एनडीए की बढ़त कायम
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आखिरी चरण में है. 123 सीटों पर एनडीए और 108 सीटों पर महागठबंधन की बढ़त है. ज्यादातर सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 55 मतगणना केंद्रों पर वोटिंग की गिनती हुई. और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Nov 11, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details