बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-चीन झड़प: शहीद जवानों को जमुई बीजेपी पिछड़ा मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि - बीजेपी पिछड़ा मोर्चा

चकाई स्थित निरीक्षण भवन में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में गलबान घाटी में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में दो मिनट का मौन भी रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 18, 2020, 10:45 PM IST

जमुई:पिछले दो दिन पहले भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में पुरजोर तरीके से चीन का विरोध किया जा रहा है. सबसे ज्यादा विरोध चीनी उत्पादों की बिक्री का हो रहा है. इसी क्रम में जमुई के चकाई में गुरुवार को बीजेपी पिछड़ा मोर्चा की ओर से शहीदों को नमन करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते बीजेपी पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ता

चकाई स्थित निरीक्षण भवन में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में गलबान घाटी में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में दो मिनट का मौन भी रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भाजपा जिला मंत्री सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने कहा कि चीन ने भारत के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जवाब देना जानता है नया भारत'
दीपक शर्मा ने आगे चीन को आगाह करते हुए कहा कि यह 1962 वाला भारत नहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला मजबूत भारत है. नया भारत ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है. वहीं, कमल क्लब के जिला संयोजक कृष्णा गुप्ता ने कहा अब चीनी सामानों के बहिष्कार करने का संकल्प लेने का समय आ गया है. कार्यक्रम में नरसिंह पोद्दार, अमित पाण्डेय, दीनदयाल राम, मंटू पोद्दार, दीपक शर्मा, सत्यदेव यादव, संजय ठाकुर और भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक भगवान पाण्डेय समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details