जमुई में दो दांत वाले बच्चे का जन्म जमुईः बिहार के जमुई में सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. मामला सदर अस्पताल का है. जहां एक नवजात को दांत (Birth of a child with two teeth) होने पर लोग अचंभित हैं. बच्चे के नीचे वाले जबड़े में दो दांत निकले हुए हैं. इसके बाद बच्चो को देखने के लिए लोगों भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घर वाले भी इस बात से हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है.
यह भी पढ़ेंःचमत्कार! 6 महीने के गर्भ से ऑपरेशन के बाद 600 ग्राम के बच्चे का जन्म
बच्चा दूध नहीं पी पा रहा थाः दरअसल, अलीगंज के मिर्जागंज इलाके के उत्तम कुमार की पत्नी नीलम कुमारी प्रेगनेंसी के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी. कुछ घंटों के बाद नीलम कुमारी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. कुछ देर बाद जब वह बच्चा को दूध पिलाने की कोशिश कर रहे थी. तो बच्चा दूध नहीं पी पा रहा था. जिसके बाद मां ने बच्चे के मुंह में झांक कर देखा तो हैरान रह गई. उसके मुंह में दो दांत निकल आए थे.
क्यों होता है ऐसाःजानकारी मिलने के बाद परिजन भी हैरान हो गए. परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया. वहीं डॉक्टर अमित रंजन का कहना है कि यह नॉर्मल बात है. मां के द्वारा ज्यादा कैल्शियम का सेवन करने के कारण ऐसा होता है. कुछ दिनों के बाद यह दांत गिर जाएंगे फिर नए दांत आ जाएंगे. इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
क्या है नेटल टीथ ? : विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे मामला कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसे मामले महज केवल 0.05% सामने आते हैं. यानी 2000 बच्चों में 1 बच्चे में जन्म के साथ ही दांत निकलने का मामला मिलता है. बच्चों का जन्म के साथ दांत आना दुर्लभ स्थिति है. जिसमें बच्चे के मुंह में एक या उससे अधिक दांत जन्म के पहले से ही होते हैं. इस स्थिति को नेटल टीथ कहा जाता है.
"यह नॉर्मल बात है. कभी-कभी ऐसा हो जाता है. गर्भवती के ज्यादा कैल्शियम का सेवन करने के कारण ऐसा होता है. यह ज्यादा दिन नहीं रहेंगे. कुछ दिन के बाद गिर जाएंगे, फिर नए दांत आ जाएंगे. इससे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा."-डॉक्टर अमित रंजन, जमुई