बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तीनपुलिया काली पहाड़ी पर हादसा, ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत - जमुई में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. तीनपुलिया काली पहाड़ी के पास बाइक से जा रहे युवक को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ये भी पढ़ें...

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा

By

Published : Dec 3, 2022, 2:04 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हुआ है. चकाई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को तीन पुलिया काली पहाड़ी के पास पीछे से कुचलकर मार दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हेै.


ये भी पढ़ें:बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत

जमुई में बाइक सवार को कुचला:यह हादसा जमुई के चकाई थाना क्षेत्र का है. जहां युवक अपने घर से निकलकर बाइक से बेला गांव जा रहा था. उसी समय तीन पुलिया काली पहाड़ी के पास ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिस वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मृतक युवक की पहचान पंचकटिया गांव निवासी ब्रिन टूडू (27 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पहले से मौजूद परिजनों ने शव को देखकर रोने लगे.

ये भी पढ़ें:भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details