जमुई: केंद्रीय कार्यालय भारतीय मजदूर संघ के निर्देश पर बीते शुक्रवार को बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ ने आजीविका बचाओ दिवस के रूप में डीएम कार्यलय पर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, कार्यकर्ताओं को कहना था कि निर्माण श्रमिकों के लिए बनाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कि जाएं, साथ ही उनकी आजीविका की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाएं.
बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना क्या है संघ की मांगें
वही, इस दौरान मौके पर दिल्ली मजदूर संघ के बिहार प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हमारी 7 सूत्री मांगों में वर्ष 2010 से लंबित बीड़ी श्रमिकों के लिए परिचय पत्र बनाया जाए, हर बीड़ी कामगारों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 269 रूपये प्रति बीड़ी बनाने वाले मजदूरों को दी जाए, हर किसान मजदूर के पांच से 10 एकड़ जमीन पर एक पंपसेट बोरिंग किया जाए, इसी प्रकार अन्य मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 500 रुपये करने सहित अन्य 7 सुत्री मांगें की गई हैं.
संघ के कई लोग हुए धरने में शामिल
वहीं, इस धरना कार्यक्रम में जिले के अलावा अन्य जिले से पहुंचे बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के सदस्य मथुरा यादव, मदन यादव, राजेश कुमार महतो, मुकेश कुमार सुमन, रमेश सहित कई संघ के नेता उपस्थित थे.