बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: हारे हुए प्रत्याशियों और समर्थकों ने काटा बवाल, रीकाउंटिंग की मांग नहीं मानने पर किया हंगामा

जमुई में बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. देर रात तक यह बवाल हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

चुनाव हारे हुए प्रत्याशियों का हंगामा
चुनाव हारे हुए प्रत्याशियों का हंगामा

By

Published : Oct 2, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:02 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के चुनाव में मिली हार से नाखुश हारे हुऐ प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. नाराज उम्मीदवारों ने मतगणना में गड़बड़ी (Alleged Error in Counting of Votes) का आरोप लगाया. नाराज प्रत्याशियों ने मतगणना केंद्र (Counting Center) के बाहर गेट पर नारेबाजी की. इसके साथ-साथ पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: जिला परिषद का चुनाव हार गए डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई

दरअसल, शहर के केकेएम कॉलेज में हारे हुए जिलापरिषद और सरपंच पद के प्रत्याशियों ने रीकाउंटिंग की मांग की. मतगणना के दौरान दो पंचायत के गिनती को दो घंटे तक रोककर हेराफेरी का आरोप लगाया. दोबारा मतगणना के लिए डीएम को दिए गए आवेदन को नहीं लेने का जिलाधिकारी पर आरोप लगाया. मतगणना के दौरान पदाधिकारियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुऐ हारे हुऐ प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया.

देखें वीडियो

तकरीबन दो घंटे से अधिक समय तक मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर हारे हुए प्रत्याशी अड़े रहे और रीकाउंटिंग की मांग करते रहे साथ ही पदाधिकारियों पर मनमानी और मतगणना में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं भी हुई.

ये भी पढ़ें-नवनिर्वाचित जिप सदस्य को विजय जुलूस निकालना पड़ गया महंगा, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस पदाधिकारियों ने हंगामा कर रहे प्रत्याशियों को किसी तरह शांत कराया और केंद्र के मुख्य द्वार से हटाया. जनतरिया देवी सरपंच प्रत्याशी पुरसंडा पंचायत, बबीता देवी सरपंच प्रत्याशी, मालती देवी सहित कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद महुआंव पंचायत में ब्रजमोहन सिंह ने लहराया जीत का परचम, बने मुखिया

बता दें कि दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में कुल 55.02 फीसदी मतदान हुआ था. पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए काउंटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी थे.

दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ा था. दूसरे चरण में पटना (Patna) सहित बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 55.02% मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें-खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुई मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ये भी पढ़ें-Panchayat Election Result: 2nd फेज में हर पद पर कांटे की टक्कर, शनिवार तक पूरा रिजल्ट

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details