बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Municipal Election 2022 :नवीन प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 11 पर हंगामा एक गिरफ्तार - Bihar Nagar Nikay Chunav

जमुई नगर परिषद (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) के नवीन प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 11 पर हंगामा के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जमुई नगरपरिषद में कुल 30 वार्ड में 87 मतदान केंद्र बनाऐ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई नगर परिषद
जमुई नगर परिषद

By

Published : Dec 18, 2022, 4:07 PM IST

जमुई नगर परिषद चुनाव

जमुई: बिहार के जमुई नगर परिषद चुनाव (Jamui Nagar Parishad Election) जारी है. जमुई शहरी इलाके के महिसौड़ी चौक अतिथि पैलेस के समीप नवीन प्राथमिक विद्यालय मुसहरी बूथ संख्या 11 पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान का विरोध करने पर दबंगों ने पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022 : गया के इमामगंज में 3 बजे मतदान खत्म, अन्य बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग

"कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा करने का प्रयास किया था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अन्य जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चुनाव के लिए 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किये गये हैं."डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ

एक को पुलिस ने लिया हिरासत मेंःहंगामे की सूचना पर घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे तो फर्जी मतदान कर्मी फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने नंदलाल मोदी नामक एक सख्स को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि फर्जी मतदान करने के लिए कुछ युवक लाइन में लग गए और जबरदस्ती मतदान करने लगे.फर्जी मतदान का विरोध वहां मौजूद पोलिंग एजेंट ने किया तो कुछ लोग मारपीट करने लगे.

जमुई नगरपरिषद में 30 वार्डःजमुई नगरपरिषद में कुल 30 वार्ड में 87 मतदान केंद्र बनाऐ गए हैं. कुल लगभग 72000 मतदाता वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 16 उम्मीदवार में से किसी एक, उप मुख्य पार्षद के 14 उम्मीदवार में से किसी एक और 143 वार्ड पार्षद उम्मीदवार में से 30 का चुनाव करेंगे. वहीं सिकंदरा नगर पंचायत में 17 मतदान केंद्र बनाया गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details