जमुई: बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय (Bihar minister Ramsurat Rai) ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हत्याओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे. जमुई पहुंचे मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अब यहां भी अभियान चलेगा, बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री राम सूरत राय मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. इस मौके पर राम सूरत राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 70 साल की बीमारी खत्म हुई है. एक-दो साल से कचरा साफ हो रहा है. वहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. हमारे एक आदमी को मारा जाएगा तो उनके 100 लोग मरेंगे.
ये भी पढ़ें: मांझी ने दिया सुझाव- 'अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा'
'ज्ञानव्यापी मंदिर पर कोर्ट का निर्णय मान्य होगा. पूर्व में मुगल शासकों द्वारा मंदिर में मस्जिद बनाकर मंदिर की जमीन को हड़पना कहीं से ठीक नहीं है. आज भगवान खुद सामने आने लगे हैं, कहीं राम जी, कहीं शिव तो कहीं राधा-कृष्ण के रूप में प्रकट हो रहे हैं. जैसे ईद में हमलोग मुस्लिम भाई के यहां जाते है तो टोपी पहना देते है, उसी प्रकार ये लोग भगवान को भी टोपी पहना दिये और सब मंदिर हड़प लिये.'- राम सूरत राय, मंत्री बिहार सरकार.