जमुई:बिहार की जमुई की एक गर्भवती महिला ( Jamui Pregnant Woman Lakshmi) को मानव तस्करों ने नौकरी का झांसा देकर ओमान के मस्कट (Lakshmi Stranded In Oman) में बंधक बना लिया है. महिला की सकुशल रिहाई के लिए उसके परिजन गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि वसीम और सन्नो सयैद नाम के दो मानव तस्करों (Human Traffickers) ने 30 साल की गर्भवती लक्ष्मी को ओमान में कैद कर रखा है. उसका पासपोर्ट और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. उसे ओमान में टॉर्चर किया जा रहा है. तबीयत खराब है लेकिन दवा नहीं दी जा रही है.
पढ़ें- ओमान से लौटीं महिलाओं का छलका दर्द, कहा- 20-20 घंटे काम लिया गया, यातनाएं सोचकर रूह कांप जाती है
जमुई की गर्भवती महिला लक्ष्मी ओमान में बंधक: परिजनों ने बताया कि ओमान में कैद गर्भवती महिला लक्ष्मी का लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल गांव में ससुराल और झाझा थाना क्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव (Sundritand Village Jamui) में मायका है. लक्ष्मी समस्तीपुर बंधन बैंक में काम करती थी लेकिन अचानक उसका काम छूट गया. वहीं पति लंबे समय से बीमार चल रहा है. आंखों से दिव्यांग पति विजय और तीन बच्चों की जिम्मेदारी लक्ष्मी के कंधों पर थी. इसी बीच उसे अच्छी नौकरी और सैलरी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया गया और वहां से ओमान के मस्कट ले जाकर कैद कर लिया गया. इस मामले में लक्ष्मी के दिव्यांग पति विजय ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में केस भी दर्ज करवाया है.
"28 मई को बहन घर में बोल के गई कि मेरा दिल्ली में जॉब लग गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद बताया गया कि कोई एजेंट वसीम अख्तर वो किसी तरह धोखे में रखकर बाहर मुल्क भेज दिया. मेरी सरकार से गुहार है कि बहन को ढूंढकर वापस घर लाने में मदद करे. बहन बहुत तकलीफ पीड़ा में है. मुझसे थोड़ी बात हुई थी बस इतना ही बता पाई कि बहुत तकलीफ में हूं. मुझे कैद करके रखा गया है."-प्रकाश दास, लक्ष्मी का बड़ा भाई
नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था दिल्ली:परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी का बैंक का काम बंद होने के बाद वह काम की तलाश में थी. इसी बीच दिल्ली के पहाड़गंज के वसीम अख्तर और एक महिला सन्नो ने उसे फोन कर इंटरव्यू के लिए दिल्ली बुलाया था. बेहतर नौकरी की उम्मीद में लक्ष्मी 25 मई को दिल्ली गई थी. ये दोनों दलाल उसे झांसा देकर पहले अहमदाबाद ले गए और फिर फ्लाइट से ओमान भेज दिया. परिजनों का कहना है कि अब लक्ष्मी से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार वाले कह रहे हैं कि जब अंतिम बार लक्ष्मी से फोन पर बात हुई थी तो उसने कहा था " बहुत पीड़ा तकलीफ में हूं. मुझे बंधक बनाकर रखा गया है. किसी तरह से बचा लो."