मुंगेर: आज मंगलवार को बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाका पहला दिन था. कदाचार मुक्त परीक्षा के खूब दावे किए गए थे. लेकिन मुंगेर में पेपर लीक होने की सूचना आई है. जहां एक परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ छात्र मोबाइल से आंसर शीट तैयार करते दिख रहे (Cheating During Inter Exam In Munger). इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं, जब किसी परीक्षा में पेपर लीक और नकल की गयी हो. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:Bihar Intermediate Exam : 500 छात्राओं के बीच छात्र को बैठाया, परीक्षा हाॅल में ही हुआ बेहोश
फोटो की सत्यता की जांच जारी: नकल करते छात्रों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. दावा किया जा रहा कि यह फोटो मुंगेर जिला के किसी परीक्षा केंद्र का है. जहां छात्र मोबाइल से आंसर शीट तैयार कर रहे. लेकिन अभी तक फोटो की सत्यता की जांच नहीं हुई है. बीएसईबी और प्रशासन की तरफ से भी वायरल फोटो को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी सोशल मीडिया पर पेपर और नकल लेकर खूब चर्चा हो रही. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
इंटर की परीक्षा आज से शुरूः आज से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. सूबे में इसके लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल हैं. दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक और दूसरे पाली की 1.45 से 5.00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विशेष तैयारी की गयी थी.