बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पर्यटन स्थलों के बहुरेंगे दिन, बिहार विरासत समिति की बैठक में चर्चा

Bihar Heritage Committee: जमुई में बिहार विरासत समिति की बैठक में मौजूद बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने जिले में पर्यटन स्थलों के विकास पर जोर दिया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर जिन सुविधाओं की जरूरत है, उसका एक प्रतिवेदन बनाकर समिति को उपलब्ध कराया जाए.

Etv Bharat
पर्यटन स्थलों

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 5:48 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई में आज बिहार विरासत समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे. समिति ने जमुई जिला के पदाधिकारियों से जानकारी ली कि जिला में स्थित सभी पर्यटक स्थलों पर आवागमन, जन सुविधा, रोशनी, और साफ-सफाई की क्या-क्या व्यवस्था है. बैठक में लछुआड जैन मंदिर, गिद्धेश्वर मंदिर और नकटी डैम के अलावा जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर जन सुविधाओं को विकसित करने के लेकर चर्चा हुई.

जमुई में पर्यटन स्थलों के बहुरेंगे दिनः समिति ने विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इन सभी पर्यटन स्थलों पर जिन जिन सुविधाओं की जरूरत है, उसका जिला स्तर पर एक प्रतिवेदन बनाकर समिति को उपलब्ध करवाये. सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार आगे भविष्य में इन स्थलों पर जिन सुविधाओं का अभाव है, इस संबंध में समिति के द्वारा राज्य सरकार को अनुशंसा किया जाएगा. जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा बहाल किया जा सके.

अधिकारियों ने स्थलों के बारे में दी जानकारीःअधिकारियों ने विभिन्न स्थलों के संबंध में समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार को जानकारी दी गई. झुमराज स्थान के बारे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पानी का काफी अभाव है. इस पर समिति के द्वारा सुझाव दिया गया कि निकट नदी स्रोत से पानी मुहैया कराने की योजना बनाकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से समिति को उपलब्ध कराए.

विधायक श्रेयसी सिंह भी थीं मौजूदः बैठक में स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह के द्वारा एक समर्थ पत्र देकर जिले के सभी पर्यटक स्थलों एवं तीर्थ स्थलों को बेहतर सुविधा बहाल करने की समिति से आग्रह की गई है. समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि विधायकों के प्रस्ताव को प्रोसिडिंग का पाठ बनाकर समुचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ पर्यटन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिले में दो स्वीकृत योजनाओं की जानकारी दी गई.

बेठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूदः नकटी डैम में वॉच टावर के निर्माण में 67.49 लाख, गढ़ी डैम में पर्यटक सुविधा के विकास कार्य में 1078.83 रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा. निविदा प्रक्रिया कार्य अधीन है. जल्दी काम चालू कराया जाएगा. इस बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारी कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग प्रभारी पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक अभियंता, ऊर्जा विभाग एनटीसी जमुई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details