पटनाः बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री औरबीजेपी नेता मंगल पांडे ने सीएम नीतीश, लालू यादव और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम कांग्रेस नेता के घर से मिली है, इस पर इंडिया एलायंस के किसी भी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया एलाइंस पर हमला करते हुए कहा कि केवल मीडिया में फोटो खींचवाने के लिए एक साथ खड़े रहते हैं.
'भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेता': वहीं, कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम एक साथ मिलना किसी भी राजनीतिक दल के घर से यह इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. लगभग 400 करोड़ रुपये कांग्रेस के सांसद के घर से बरामद किए गए हैं, आप सोच सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार में यह लोग डूबे हुए हैं और यह लोग संसद में भ्रष्टाचार पर किस तरह बयान देते हैं.
"देश के विभिन्न राज्यों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये लोग अलग-अलग खड़े हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं. हाल के दिनों में जिस तरह से विभिन्न राज्यों में चुनाव हुए हैं, उसमें भी यह सभी लोग अलग ही खड़े थे और जनता ने भी उनको जवाब दिया है"-मंगल पांडेय, पूर्व स्वास्थ मंत्री
'सिर्फ राजनीति करते हैं नीतीश': नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश में जब-जब चुनाव आता है, नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा याद आता है. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है यह सिर्फ राजनीति करते हैं.