जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जमुई आएंगे. वह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म (former minister Narendra Singh) में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम के आगमन को लेकर सड़क मार्ग और वायु मार्ग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों व्यवस्थाएं की गई है. प्रशासन की ओर से पकरी में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है, जबकि सड़क मार्ग के जरिए मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारियां की गई है. खुद मंत्री सुमित सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे नीतीश कुमार:संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे पकरी पहुंचेंगे. ऐसे में हेलीपैड से पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के घर तक भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जबकि आस-पड़ोस के जिलों से भी बीएमपी के जवानों को बुलाया गया है. इसके अलावा पूरे गांव में विशेष साफ-सफाई कराई गई है. रविवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन पकरी गांव पहुंचे और कई तरह के दिशा-निर्देश दिए.
बिहार की राजनीति के मजबूत स्तंभ के नरेंद्र सिंहः पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह सिर्फ जमुई ही नहीं बल्कि बिहार की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे. इस बात को उन्होंने 2005 में लोजपा से बगावत कर नीतीश कुमार की सरकार गठन में अहम भूमिका निभाकर साबित किया था. बगावती तेवर और जनहित के सवालों पर अधिकारियों के साथ कड़क अंदाज में पेश आना उनकी पहचान थी. तीन दशक तक जमुई की राजनीति की एक धूरी बने रहे नरेंद्र सिंह ने 21 फरवरी 1991 में जमुई को जिला का दर्जा दिला कर जमुई के विकास का जो सिलसिला शुरू किया, उसको लेकर आखिरी सांस तक चिंतित रहे. हाल के दिनों किसानों एवं मजदूरों के सवाल पर वे बिहार और दिल्ली की वर्तमान सरकार से खफा चल रहे थे.