बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP-JDU का रिश्ता अटूट, तीन चौथाई सीट लाकर बनाएंगे सरकारः भूपेंद्र यादव - भूपेंद्र यादव ने तीन चौथाई से सरकार बनाने का किया दावा

बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव सोमवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा और जदयू का रिश्ता अटूट है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से सूबे के मुखिया बनेंगे.

bihar bjp incharge bhupendra yadav reaches jamui, BJP-JDU का रिश्ता अटूट
भूपेंद्र यादव

By

Published : Oct 12, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:21 PM IST

जमुईः बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने जमुई पहुंचने पर तीन चौथाई सीट लाकर बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया. हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में उतरे भूपेंद्र का उनके कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं उसके बाद बिहार प्रभारी ने शहर के एक निजी की होटल में अपने कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार के साथ एक अहम बैठक की.

हेलिकॉप्टर
तीन चौथाई से अधिक सीट लाकर दोबारा सरकार बनाने का दावा

वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बिहार में तीन चौथाई से अधिक सीट लाने का दावा करते हुए बताया कि बिहार में दोबारा एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. साथ ही कहा कि गठबंधन भाजपा-जदयू का रिश्ता अटूट है और पूरे बिहार में एनडीएतीन चौथाई से अधिक सीट लाकर नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे.

देखें पूरी खबर
बागी नेताओं के खिलाफ पार्टी करेगी कार्रवाई

वहीं, पूर्व विधायक और पूर्व भाजपा उम्मीदवार अजय प्रताप के सवालों पर उन्होंने कहा कि बागी नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमुई जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में चकाई से जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद, झाझा से जदयू के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री दामोदर रावत और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल्ल मांझी को लोगों से जिताने की अपील की है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उम्मीदवार है. इसलिए हर एक इलाके में जा जाकर लोगों को एनडीए गठबंधन की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दें.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details