बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रेयसी सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे भूपेंद्र यादव बोले- विपक्ष में है बिखराव, NDA है एक मात्र विकल्प

बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव सोमवार को रैली करने जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को जिताने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने एनडीए सरकार कार्यों को गिनाया.

Bihar BJP in-charge Bhupendra Yadav reached Jamui regarding bihar assembly election
Bihar BJP in-charge Bhupendra Yadav reached Jamui regarding bihar assembly election

By

Published : Oct 12, 2020, 4:44 PM IST

जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए पार्टियों की ओर से वर्चुअल रैली की जा रही थी. सोमवार को बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव हेलीकॉप्टर से एक्चुअल रैली करने जमुई पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी होटल के सभागार में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कई विपक्ष से कई गठबंधन आपके सामने हैं. जो सिर्फ वोट काटने के लिए है. फैसला आपको करना है.

हेलिकॉप्टर से जमुई पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव

इस दौरान भूपेंद्र यादव ने आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय में बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का होता था. आज 2 लाख 11 करोड़ का हो चुका है. एनडीए की सरकार ने बिहार के बजट को 10 गुना बढ़ा दिया है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने एनडीए सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने बताया कि आज बिहार में 15 मेडिकल कॉलेज हैं. 2 एम्स एक पटना में और दूसरा दरभंगा में चल रहा है. हर गांव में सड़क पहुंची है. हर घर में गैस बीजेपी की सरकार में ही पहुंचा है.

रैली में उपस्थित कार्यकर्ता

श्रेयसी सिंह को जिताने की अपील
भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्य को इसी प्रकार आगे बढ़ाना है. इसके लिए जरूरी है कि एनडीए की सरकार बनाएं. वहीं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के बारे में बोलते हुए कहा कि श्रेयसी सिंह जमुई की ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की बेटी है. उन्होंने जब गोल्ड मेडल जीता तो पूरे भारत में कहा गया कि जमुई की बेटी ने हमारा मान बढ़ाया है. सरकार ने अर्जुन अवार्ड देकर इनकी परिश्रम को समर्थन किया है. इसलिए इन्हें पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मतों से जीता कर विधानसभा भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details