बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पुलिस और उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता, 170 किलो गांजा बरामद - jamui police

जमुई में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है. तीन दिन के भीतर ही बड़ी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाये जा रहे करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

raw
raw

By

Published : Aug 7, 2021, 4:25 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को तीन दिन के भीतर ही एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कारवाई में करीब 170 किलो गांजा बरामद (Hemp Recovered) किया गया है. इसकी कीमत लाखों रुपये है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: जमुई के रास्ते आसान होगा पटना से कोलकाता का सफर, 21 हजार करोड़ की लागत से बनेगा 6 लेन हाईवे

जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई खैरा मार्ग पर मद्य निषेध, उत्पाद थाना के सामने पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से वाहनों चेकिंग शुरू की थी. चेकिंग के दौरान ही खैरा की तरफ से जमुई की ओर आता एक सफेद रंग का MAXITRUCK माल लवाहक वाहन दिखा. पुलिस को देखते ही चालक वाहन को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. वाहन को भागते देख पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.

चालक और उपचालक को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की गयी. संदेह होने पर वाहन के पीछे डाला को चेक किया तो पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी भौचक्के रह गये. वाहन के डाला में विषेश प्रकार से 6 फीट लंबा 5 फीट चौड़ा और एक से डेढ फीट गहरा तहखाना बना हुआ था. तहखाने से 86 पैकेट प्लास्टिक का बंड़ल मिला. इसमें गांजा रखा हुआ था. इसका वजन 170 किलो 700 ग्राम था. अधिकारियों ने चालक और उपचालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वाहन को जब्त कर बरामद गांजे को 8 बोरे में शीलबंद किया गया.

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने चोरमार छोड़ चकाई के जंगलों को बनाया नया ठिकाना

वाहन चालक गोपाल मालाकार और उपचालक प्रेम सहनी दोनों बेगूसराय के रहने वाले हैं. दोनों ने पुलिस को बताया की गांजा तस्करी का इन लोगों का एक संगठित गिरोह है. उक्त दोनों के साथ बेगूसराय का ही मुख्य तस्कर अमरेश कुमार भी साथ ही गया था. ये सभी उड़ीसा के भुवनेश्वर से गांजा खरीदकर बेगूसराय ले जा रहे थे. वापसी में अमरेश ट्रेन से लौट गया और हमलोग वाहन लेकर लौट रहे थे.

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने खैरा थाने के साथ संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान नरियाना पूल के पास से एक बोलेरो वाहन को पकड़ा था. उस वाहन से 190 किलो गांजा बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details