बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: बिजली की आंखमिचोली से चोरों की चांदी, छत पर सोते रहे घरवाले नीचे लाखों का समान ले उड़े चोर - theft in Jamui

बिहार के जमुई में बिजली की आंखमिचोली से चोरों की पांचों उंगलियां घी में हैं. गांवों में घरवाले उमसभरी गर्मी से बचने के लिए छतों पर सो रहे हैं और चोर नीचे आराम से सामान चुराकर फुर्र हो जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 4:22 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में चोरों ने घर से लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए. बता दें की भीषण गर्मी की वजह से परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे. नीचे चोर घर को खंगालकर आसानी से लाखों की जूलरी और 1 लाख 10 हजार रुपए कैश लेकर फुर्र हो गए. यही नहीं, चोरों ने आराम से घर से महज चंद मीटर की दूरी पर उड़ाए गए सामानों की तलाशी भी ली और बक्से में जो महंगे सामान थे उसे लेकर चलते बने और कपड़ा वगैरह वहीं छोड़ दिया. पूरा मामला सिकंदरा थाने के कैथावर गांव का है.

ये भी पढ़ें- बुर्कानशीं महिलाओं का दुकानों पर चोरी करने का वीडियो वायरल

जमुई में लाखों की चोरी : घर के लोग जब सुबह उठे और नीचे कमरे में गए तो देखा कि सामान पूरा बिखरा पड़ा है. बक्से को उन्होंने देखा तो नदारद था. इस बात की सूचना उन्होंने सिंकदरा थाने को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की. बक्सा घर के पास ही बरामद हुआ. घर के मालिक मनोज सिंह ने बताया कि ''शुक्रवार की रात को सभी छत पर सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने 'बक्सा पेटी' में रखा सोने का झुमका, सिकड़ी, हार व अन्य जेवरात ले उड़े.''

बिजली की आंख मिचोली से बढ़ी चोरी की घटना : गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि ''उनके गहने कई तोले थे. जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए की थी. वहीं चोर 1.1 लाख रुपए कैश भी सामान के साथ ले गए. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी कर दी.'' गांव वाले चर्चा कर रहे हैं कि अगर बिजली आंखमिचोली न करती तो शायद चोरी की ये वारदात न हुई होती. फिलहाल कैथावर गांव में चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details