जमुईःप्रमोशन में आरक्षण की मांग और सीएए-एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के सदस्यों ने नगर के कचहरी चौक को घंटो जाम कर विरोध जताया. इस दौरान चौक के पास यातायात बाधित रहा. प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जमुई में भारत बंद का मिला जुला असर, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के सदस्य ने आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हो. इसको देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी.
भीम आर्मी ने किया था बंद का आह्वान
बता दें कि भीम आर्मी की ओर से ही 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया था. बंद को बिहार में महागठबंधन की ओर से समर्थन मिला था. हालांकि जिले में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.
आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के सदस्य ने आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान कही किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हो इसको देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी.