जमुईःजिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में शुक्रवार को अंबेडकर प्रतिमा निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार चांद ने की. इस दौरान बीडीओ ने अंबेडकर प्रतिमा निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से पहले हर हाल में प्रतिमा निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.
14 अप्रैल के पहले किया जाएगा अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण- BDO - अंबेडकर प्रतिमा निर्माण समिति की बैठक
बीडीओ ने कहा कि अब प्रतिमा निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी. इसके लिए समिति के सभी सदस्य जोर शोर से सभी वर्ग से चंदा इकट्ठा कर प्रतिमा निर्माण के लिए जमा करेंगे.
प्रतिमा निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने की अपील
बैठक में बीडीओ ने कहा कि कोरोना के कारण अंबेडकर प्रतिमा निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई थी. इसके कारण काम बंद हो गया था और बैठक भी नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि अब प्रतिमा निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी. इसके लिए समिति के सभी सदस्य जोर शोर से सभी वर्ग से चंदा इकट्ठा कर प्रतिमा निर्माण के लिए जमा करेंगे.
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में गणमान्य लोग होंगे शामिल
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि चंदा इकट्ठा करके 14 अप्रैल के पहले हर हाल में प्रतिमा का निर्माण और अनावरण का काम पूरा किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, जिलाधिकारी, सांसद, विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.