जमुई :चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में मानव कर्तव्य वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत दर्जनों लड़कियों के बीच विवाह सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री का वितरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया गया.
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पिछड़े इलाकों में संस्था द्वारा की जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम काफी सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम से बेटी प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी एवं गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. कार्यक्रम के तहत नयी दुल्हन बनने वाली रिंकी कुमारी, रीना टूडू , कविता कुमारी, तालो मुर्मू, बबीता कुमारी, सीमा कुमारी, शबीना खातून, जितनी कुमारी, दरोति टुडु,नुनियां मरांडी सहित 20 लड़कियों के बीच बक्सा, कंबल, मसलम, थाली , बर्तन ,चूड़ी आदि उपहार दिया गया.