बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः 3 हजार रुपए मिलने की फैली अफवाह तो अस्पताल में लग गई बीड़ी मजदूरों की भीड़ - jamui updates news

जमुई जिले के झाझा प्रखंड में बीड़ी मजदूरों के बीच किसी ने अफवाह फैलाई की बीड़ी कार्ड पर सरकार के तरफ से तीन-तीन हजार रुपये मिल रहे हैं. फिर क्या था सभी बीड़ी मजदूर अपना-अपना कार्ड लेकर हेलाजोत स्थित अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया गया.

अफवाह फैलने के बाद बीड़ी मजदूर पहुंचे अस्पताल.
अफवाह फैलने के बाद बीड़ी मजदूर पहुंचे अस्पताल.

By

Published : Jul 18, 2020, 6:36 AM IST

जमुई(झाझा):ग्रामीण क्षेत्रों में बिचौलियों और जन प्रतिनिधियों के द्वारा बीड़ी मजदूरों के बीच सरकार के ओर से पैसा दिए जाने का अफवाह फैला दिया गया, जिसके बाद शुक्रवार को झाझा हेलाजोत स्थित अस्पताल में दर्जनों की तादाद में बीड़ी मजदूर योजना का लाभ लेने के पहुंच गए.

बीड़ी मजदूर पुहंचे अस्पताल
इस दौरान कई लोगों ने बिना मास्क के पुहंचे हुए थे, जिन्हें मोहल्लेवासियों ने यहां से भीड़ हटाने को कहा, लेकिन अस्पताल के बाहर उमड़ी भीड़ अस्पताल से घर जाने की तैयार ही नहीं हो रही थी. इधर योजना की लाभ की लालसा लिए पहुंची रीना देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, जोगनी देवी, लक्ष्मी देवी, सरयू यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमलोगों में कई लोग सोनो, गिद्वौर सहित अन्य जगहों से आए हैं. हमलोगों के गांव मे हल्ला हुआ कि बीड़ी मजदूरों को बीड़ी कार्ड पर तीन-तीन हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं.


प्रशासन से लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की
स्थानीय मोहल्लेवासियों ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने लाॅकडाउन लगाकर लोगों को घरो मे रहने के लिए कहा है. ऐसे में अस्पताल के पास वैसे ईलाके से लोग आ रहे हैं, जहां कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना था कि अस्पताल में उमड़ी भीड़ के बीच शोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था. वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाने की भी मांग मोहल्लेवासियों ने किया.

अफवाह फैलाने का किया जा रहा काम
इधर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. सत्येन्द्र ने बताया कि बीड़ी मजदूरों के बीच लोगों ने अफवाह फैला दिया. फिलहाल बीड़ी मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना की जानकारी हमलोगों के पास उपलब्ध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details