जमुई: जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कोटपा कानून के खिलाफ बीड़ी मजदूर संघ की महिलाओं ने चकाई इकाई द्वारा प्रदर्शनकिया गया. साथ ही बीड़ी मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा चकाई बीडीओ के अनुपस्थिति में पंचायती राज पदाधिकारी बबुआ पासवान को एक ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढ़ें -चकाई में सैकड़ों बीड़ी मजदूरों ने किया प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
बीड़ी मजदूर संघ की महिलाओं ने बताया है कि हम सभी बीड़ी श्रमिक आजीवन बीड़ी बनाते आए हैं. शुरू से ही हम बीड़ी बनाने का काम करते आए हैं. इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा रोजगार का साधन नहीं है. हम सभी इस ही रोजगार से अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं.