जमुई: जिले में सात निश्चय योजना और मुख्यमंत्री पेयजल योजना की स्थिति को लेकर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कक्ष में बैठक आयोजित की. इस बैठक में पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों को सात निश्चय योजना और पेयजल योजना के अधूरे कार्य को 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया गया है.
इस बैठक के दौरान बीडीओ ने नोउवाडीह और बरमोरिया पंचायत के एक-एक वार्ड में अब तक नल जल योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं, तकनीकी सहायक को तुरंत स्थल निरीक्षण कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दुलमपुर पंचायत के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-7 में अब तक गली नली योजना का कार्य अधूरा रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य को तुरंत कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया.