बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसी को नहीं मिला था आवास योजना का लाभ, तो किसी को शौचालय की राशि, इस शिविर में हुआ समाधान - JAMUI news

सरकारी योजनाओं को अंतिम लाभुक तक पहुंचाने के लिए वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं. इसी निर्देशों का पालन करते हुए झाझा प्रखंड में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 6, 2021, 7:20 PM IST

जमुई :पंचायतों से आवास योजना से मिल रही शिकायत पर वरीय पदाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किए. इन्ही के आदेशानुसार झाझा प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बीडीओ दीपेश कुमार एवं अन्य प्रखंडकर्मी सहित पंचायत के मुखिया चंद्रदेव यादव उपस्थित हुए.

शिविर मे पंचायतवासियों ने आवास योजना मे किस्त नहीं मिलने, आवास योजना की सूची में नाम रहने के बावजूद योजना का लाभ नहीं मिलने, शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया. इसके बाद आवास योजना और स्वच्छता की समस्याओं को लेकर बैठे कर्मियों ने समस्याओं का समाधान किया.

गांव-गांव चलेगा अभियान
बीडीओ ने बताया कि लगातार प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त दूर दराज के पंचायतों से लोग आवास योजना, शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने सहित अन्य कई योजनाओं से संबंधित शिकायत लेकर पहुंच रहे थे. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिये प्रशासन गांवों में अभियान की शुरुआत की. इसके तहत हर पंचायत में एक शिविर लगाकर पंचायतवासियों की समस्या सुनकर शिविर में ही समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं, छापा पंचायत में दर्जनों लोगों की समस्या का समाधान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details