जमुई:विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई.
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. साथ ही वहां उपलब्ध शौचालय, पानी, रैंप और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं की जांच कर विहित प्रपत्र में भरकर यथाशीघ्र जमा करें.
मतदाताओं को करें जागरूक
अतुल प्रसाद ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं का अभाव है, वैसे केन्द्रों के अधतन स्थिति की भी जानकारी उपलब्ध कराएं. सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करें और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें.
मतदान केंद्र पर सारी सुविधाएं
अतुल प्रसाद ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के दिव्यांग और सीनियर सिटीजन जैसे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्हें बताया जाये कि मतदान केंद्र पर उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. साथ ही ऐसे मतदाताओं को भी चिन्हित करें. जिन्हें लालच देकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर लेते हैं.