बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BDO ने टीकाकरण सेंटर का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश - टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

बीडीओ सुनील कुमार ने एसके प्लस टू हाई स्कूल में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिया.

टीकाकरण सेंटर  का निरीक्षण
टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 18, 2021, 10:07 PM IST

जमुई: जिले के एसके प्लस टू हाई स्कूल में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जिसको लेकर मंगलवार को बीडीओ सुनील कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण की राह में तकनीकी जानकारी का अभाव बना रोड़ा, जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण?

टीकाकरण शिविर का निरीक्षण
बता दें कि हाई स्कूल स्थित टीकाकरण शिविरमें सोमवार को अव्यवस्था का मामला सामने आया था. टीकाकरण के लिए आये एक युवक की ओर से एएनएम से जांच किट छीनकर अपने साथ आये एक युवक के सहयोग से खुद ही अपना जांच कर लिया था. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को बरामदे में ही जांच, वेरिफिकेशन और टीकाकरण कार्य किये जाने का निर्देश दिया गया.

जांच के बाद करें वेरिफिकेशन
बीडीओ ने कमरे रखे बेंच को बरामदे में लगाने के लिए कहा ताकि टीकाकरण करने आये लोग बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें. जांच के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोगों को टीका लगाना है. वहीं, उपयोग किये गये ग्लब्स और मास्क को डस्टबिन में ही डालने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details